Varanasi

वाराणसी में ‘टीका उत्सव’ शुरू: हर बच्चे को मिलेगी गंभीर बीमारियों से पूरी सुरक्षा

गर्भवती महिलाओं और 0-5 साल तक के बच्चों के लिए माहभर चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

आरिफ़ अंसारी, वाराणसी

 

वाराणसी, 4 दिसंबर 2025: स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार से जिले में ‘टीका उत्सव’ अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सभी गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को समय पर पूरा टीकाकरण सुनिश्चित करना है। पूरे दिसंबर माह तक चलने वाले इस विशेष अभियान में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र और आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि टीकाकरण बच्चों और माताओं को कई जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे कारगर तरीका है। इससे टीबी, पोलियो, खसरा, काली खांसी, गलघोंटू, टेटनस, डायरिया, निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। पूर्ण टीकाकरण से न सिर्फ शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी आती है, बल्कि समाज में रोगों का प्रसार रुकता है और परिवार पर इलाज का आर्थिक बोझ भी कम होता है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस.एस. कनौजिया ने बताया कि दिसंबर महीने में चल रहे इस उत्सव के तहत सभी निर्धारित टीकाकरण सत्रों पर शिशुओं, गर्भवती महिलाओं और किशोर-किशोरियों को नि:शुल्क टीके लगाए जा रहे हैं।

बच्चों के लिए उम्र के अनुसार जरूरी टीके इस प्रकार हैं:

– जन्म के समय: बीसीजी, ओपीवी-0, हेपेटाइटिस-बी (जन्म खुराक)
– 6वें, 10वें और 14वें सप्ताह: पेंटावैलेंट, ओपीवी, रोटावायरस, आईपीवी, पीसीवी
– 9-12 माह: खसरा-रूबेला (एमआर-1), आईपीवी, पीसीवी बूस्टर
– 16-24 माह: खसरा-रूबेला (एमआर-2), डीपीटी बूस्टर-1, ओपीवी बूस्टर
– 5-6 वर्ष: डीपीटी बूस्टर-2
– 10 वर्ष और 16 वर्ष: टीडी

गर्भवती महिलाओं के लिए: टीडी-1, टीडी-2 और जरूरत पड़ने पर टीडी बूस्टर।

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने सभी अभिभावकों और परिवारों से अपील की है कि वे अपने बच्चों और गर्भवती महिलाओं को समय पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या टीकाकरण सत्र में जरूर लेकर आएं। उन्होंने कहा, “हर बच्चे का पूर्ण टीकाकरण उसका मौलिक अधिकार है और यह पूरे समुदाय की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।”

‘टीका उत्सव’ के जरिए वाराणसी में टीकाकरण कवरेज को और मजबूत करने के साथ ही गंभीर बीमारियों से बच्चों व माताओं को बेहतर सुरक्षा देने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button