Varanasi: नशीली कफ सिरप मामले में ED की एंट्री, ’किंगपिन’ शुभम जायसवाल के ठिकानों पर नोटिस चस्पा
चंदन सिंह
वाराणसी, 3 दिसंबर 2025: कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के गंभीर मामले में अब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एंट्री ले लिया है। बुधवार को ED की टीम वाराणसी पहुंची और इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड माने जा रहे शुभम जायसवाल के विभिन्न ठिकानों पर नोटिस चस्पा कर पूछताछ की। यह मामला अब 2000 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आ गया है ।
शुभम के दो ठिकानों पर पहुंची ED की टीम
ED की तीन सदस्यीय टीम सबसे पहले शुभम जायसवाल के प्रहलाद घाट स्थित आवास पहुंची, जहां किसी के न मिलने पर घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया । इसके बाद टीम थाना सिगरा अंतर्गत बादशाह बाग कॉलोनी में स्थित शुभम के दूसरे आवास पर पहुंची, जहां उनकी मां से मुलाकात हुई । पूछताछ के दौरान शुभम की मां रोने लगीं, जिसके बाद ED टीम ने उन्हें शांत कराया और औपचारिक कार्यवाही पूरी की। ED ने शुभम की मां को नोटिस थमाया और घर के गेट पर भी नोटिस चिपकाई ।

मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज, 8 दिसंबर को तलब
प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है । ED लखनऊ के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण कुमार की ओर से शुभम जायसवाल को 8 दिसंबर को लखनऊ स्थित ED दफ्तर में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है । नोटिस में शुभम के पेश नहीं होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है ।

वित्तीय दस्तावेजों की मांग
ED ने शुभम जायसवाल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज मांगे हैं, जिनमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बैंक खातों की पूरी जानकारी, समस्त चल-अचल संपत्ति का विवरण और सभी कंपनियों व फर्मों की डिटेल शामिल है । ऐसी सभी कंपनियां जिनमें शुभम जायसवाल डायरेक्टर, प्रोपराइटर, पार्टनर, शेयर होल्डर या प्रमोटर हैं, उनकी जानकारी भी मांगी गई है । इसके अलावा 2015-16 से लेकर अब तक के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी भी तलब की गई है।
2000 करोड़ का घोटाला, 83 फर्में संदिग्ध
जानकारी के अनुसार, इस पूरे सिंडिकेट ने सैकड़ों करोड़ रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप 83 से ज्यादा फर्मों पर बिक्री दिखाकर पश्चिम बंगाल, झारखंड और बांग्लादेश में खपाई । ED की जांच में यह मामला 2000 करोड़ रुपये से ऊपर का बताया जा रहा है । ED ने गाजियाबाद, सोनभद्र, वाराणसी, जौनपुर, लखनऊ आदि जिलों में दर्ज 30 से ज्यादा FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है । शुभम जायसवाल के करीबी और मुख्य साथी अमित सिंह टाटा को यूपी STF ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है ।
संसद में भी गूंजा मुद्दा
बुधवार को इस मामले की गूंज दिल्ली संसद भवन में भी सुनाई दी। समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने इस मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने सरकारी संरक्षण में प्रतिबंधित कफ सिरप के पूरे सिंडिकेट के संचालन का गंभीर आरोप लगाया ।




