चंदौली: जलीलपुर इलाके में दिनदहाड़े कार से 3 लाख की उचक्कागिरी, CCTV में कैद हुई वारदात
रंधा सिंह, चन्दौली

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने एक व्यापारी की कार से तीन लाख रुपये और जरूरी कागजातों से भरा बैग उड़ा दिया। यह पूरी घटना पास लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक चोर बैग को अपने हाथ के नीचे दबाकर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
ड्राइवर को झांसा देकर दिया घटना को अंजाम
वाराणसी के महमूरगंज निवासी उद्यमी प्रवीण गुप्ता जलीलपुर स्थित अपने जूट बोरे के कारखाने पर पहुंचे थे। उन्होंने अपने चालक विशाल को कार गेट पर खड़ी करने को कहा और खुद गोदाम के अंदर चले गए। इसी बीच, तीन की संख्या में आए उचक्कों ने मौका देखकर कार में बैठे चालक को झांसा दिया कि बाहर मालिक के पैसे गिरे हुए हैं। जैसे ही चालक पैसे उठाने के लिए कार से बाहर निकला, एक चोर ने तेजी से कार के अंदर रखा बैग निकाल लिया और अपने साथियों के साथ फरार हो गया।
बैग में थे 3 लाख कैश और जरूरी कागजात
पीड़ित व्यापारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार, बैग में तीन लाख रुपये नकद के साथ-साथ फर्म की चेक बुक और बैंक से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। जब वे अपने दूसरे कारखाने पर पहुंचे और कार में बैग नहीं मिला, तब उन्हें चोरी का अहसास हुआ। उन्होंने तत्काल वापस आकर कर्मचारियों से पूछताछ की और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना पर मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिसमें चोरों की करतूत कैद मिली है। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।




